डोंगरगढ़ : नगर के वार्ड नंबर 21 में अवैध शराब बिक्री को बंद करने की मांग को लेकर वार्ड की महिलायें विगत दिनों थाना पहुंची। महिलाओं ने शिकायत में बताया कि शुभम लारोकर द्वारा शराब का अवैध कारोबार बजरंग चौक हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर 21 डोंगरगढ़ में किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा शराब पिलाने से नशे में शुद लोगों द्वारा गाली-गलौच किया जाता है, जिससे महोल्ले का वातावरण खराब हो रहा है, कई बार अवैध शराब बिक्री न करने की हिदायत दी गयी। बावजूद इसके शुभम लारोकर द्वारा पुलिस थाना तथा आबकारी विभाग में महीने के महीने पैसा पहुंचाता है, कहकर उक्त अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। महिलाओं ने थाने में शिकायत देकर शुभम लारोकर के विरुद्ध कहां रहे वही करके मोहल्ले में चल रहा है। अवैध कारोबार को तत्काल बंद करने की मांग की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस दौरान वार्ड की रामवती मांडावी, कांता उईके, आशा मंडावी, भारती बाई, ममता यादव, संगीता यादव, पूर्णिमा, संगीता सहारे, कुमारी बाई यादव, भारती, बसंती यादव, पूर्णिमा यादव, रुखमणी यादव, सुमन मानिकपुरी, लागबती, जानकी, हीना वाल्दे, दीपिका, माधुरी, सुशीला, संध्या, फुलेश्वरी बाई, काजल यादव, वैशाली कुरो, पूर्णिमा, प्रमिला, हेमलता, आशा कामरी, चित्रा सहारे, सपना सहारे, रोशनी पटेले, नगीना ढीमर, सुमरीत, हेमलता उईके, ममता वरकेड, पुष्पा, आशा उईके सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
Comments