नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके हैं लेकिन अपने 30 साल के करियर में रानी को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसकी अनाउंसमेंट के बाद रानी ने खुद को लकी बताया और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद रानी मुखर्जी का बयान
'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे'में अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवार्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक एक्टर के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरे करियर में बेहतरीन फिल्में शामिल हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं। मैं इस पल को फिल्म की पूरी टीम मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और सभी लगों के साथ शेयर करना चाहती हूं।
रानी मुखर्जी ने इस तरह जताया आभार
मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार इस दुनिया की सभी मांओं को समर्पित करती हूं। एक मां के प्यार और अपनों की रक्षा के लिए उसकी हिम्मत जैसा कुछ नहीं हैं। इस फिल्म की कहानी में एक मां जिसने अपने बच्चे के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया और पूरे देश का सामना किया, ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया... एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार बिना शर्त का होता है... मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मेरा अपना बच्चा हुआ। इसलिए यह जीत यह फिल्म बेहद इमोशनल और पर्सनल लगती है। एक मां अपने बच्चों के लिए पहाड़ भी हिला सकती है और दुनिया को एक बेहतर जगह भी बना सकती है। इस फिल्म ने यही दिखाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़े : बड़ी चुक : बेमेतरा में एक जिला पंचायत, दो सीईओ,पढ़े क्या है पूरी खबर
यह सही समय है कि मैं दुनिया भर के अपने सभी फैंस का एक बार शुक्रिया अदा करूं। जिन्होंने इन 30 सालों में हर अच्छे-बुरे समय में मेरा लगातार साथ दिया है। आपका बिना शर्त प्यार और सपोर्ट ही है जिसने मुझे हर दिन काम पर आने की प्रेरणा दी। इसलिए, आपके बिना मैं आज कुछ भी नहीं होती।
रानी का फिल्म करियर
इसके बाद उन्होंने बादल,चोरी चोरी चुपके चुपके, मुझसे दोस्ती करोगे, ब्लैक, हम तुम, वीर जारा, बंटी और बबली जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments