दो गुटों में जमकर मारपीट,वारदात की सूचना पर पहुंचे एसडीएम-एसडीओपी पर भी पथराव

दो गुटों में जमकर मारपीट,वारदात की सूचना पर पहुंचे एसडीएम-एसडीओपी पर भी पथराव

बलौदाबाजार : जिले के कसडोल थाना के अंतर्गत दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस विवाद में एक युवक को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को रायपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

दरअसल, कसडोल थाना के झबड़ी और मडकड़ा गाँव के दो गुटों में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना में झबड़ी निवासी मृतक नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक अपने दोस्तों के साथ मडकड़ा निवासी लकी केवट और अजय केवट के साथ जमकर मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद बीती शाम आरोपी अजय केवट और लकी केवट ने मृतक युवक और उसके दोस्त को अपने गांव के आसपास गुजरते देखा। फिर क्या था तेज धार दार हथियार से मृतक नानू और त्रिलोकचंद कौशिक पर हमला कर दिया। साथ ही उसके दोस्त पर भी हमला कर दिया।

इसके बाद घायल युवक को कसडोल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक और अन्य युवक को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। पूरी घटना के बाद जब कसडोल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कराने मडकड़ा गाँव पहुंची, तो ग्रामीणों ने ही पुलिस को गाँव के बिच चौराहे पर कई घंटो तक घेरे रखा। हालत बिगड़ते देख बलौदा बाजार एएसपी अभिषेक सींग और कसडोल एसडीएम अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गाँव पहुंचे। यहां एसडीएम और कसडोल एसडीओपी के वाहन मे ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे दो वाहनो की शीशे टूट गए। घंटो मशक्कत के बाद 2 आरोपी अजय केवट और लक्की केवट की गिरफ्तार कर कसडोल थाना लाया गया।

ये भी पढ़े : शाहरुख खान ने फिल्म जवान के लिए जीता अपना पहला नेशनल अवॉर्ड ,इस खास शख्स को दिया स्पेशल क्रेडिट










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments