मौसम में बदलाव के साथ स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं होती हैं। बहुत से लोगों को बारिश के मौसम में मुंहासे, रैशेज, फंगल संक्रमण और एलर्जी जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। दरअसल बारिश के मौसम में नमी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और पसीना भी काफी आता है। जिसकी वजह से चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है। इस मौसम में इन समस्याओं से बचने के लिए अपनी त्वचा को साफ और सूखा रखना चाहिए। चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए लाल मसूर की दाल आपके खूब काम आ सकती है। इससे न केवल स्किन साफ होती है बल्कि त्वचा को नुचेरल ग्लो मिलता है। आइए, जानते हैं मसूर दाल से तैयार पैक बनाने का तरीका।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए
- लाल मसूर की दाल का पाउडर
- मुल्तानी मिट्टी
- नींबू का रस
- शहद
- आलू का रस
कैसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पक बनाने के लिए सबसे पहले आलू के रस को तैयार करें इसके लिए आलू को अच्छे से धोएं और फिर इसे कद्दूकस करें। अब हाथों की मदद से कद्दूकस किए आलू को निचोड़ लें और रस निकालकर एक तरफ रख दें। अब एक कटोरी में मसूर की दाल का पाउडर लें। फिर इसमें आलू का रस, नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी, शहद को अच्छे से मिलाएं। एक स्मूद पेस्ट बनाएं और फिर अपने चेहरे पर इसे लगाएं।
कैसे लगाएं फेस पैक
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले फेस को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। फिर हल्के गीले चेहरे पर इस मास्क को लगाएं। चेहरे के साथ गर्दन पर भी इस मास्क को लगाएं और 15 मिनट या फिर आधा सूखने तक इसे लगा रहने दें। फिर चेहरे को अच्छे से साफ करें। इस पैक को एक बार लगाने पर ही स्किन तो साफ होगी ही साथ ही झुर्रियां, काले धब्बे से भी छुटकारा मिलेगा।
Comments