भारत की वजह से इंटरनेशनल मंच पर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, अब PCB ने लिया बड़ा फैसला

भारत की वजह से इंटरनेशनल मंच पर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, अब PCB ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली:  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का फाइनल आज पाकिस्तान चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच लंदन में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान टीम की टक्‍कर भारतीय चैंपिंयस से होनी थी।

हालांकि, भारतीय प्‍लेयर्स ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। ऐसे में पाकिस्‍तान टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई। लीग स्‍टेज में भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान से मैच नहीं खेला था। पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब चल रहे हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भारत ने कोई मैच नहीं खेला

इस घटना से पाकिस्‍तान की इंटरनेशनल बेइज्‍जती हो गई। ऐसे में बौखलाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों पर देश के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में चल रही WCL को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बताकर प्रचारित किए जाने के बाद, पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीग में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है।

बैठक में लिया गया फैसला

रिपोर्ट के अनुसार, "गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। उच्च-स्तरीय अधिकारियों का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों द्वारा WCL के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के साथ दो बार खेलने से इनकार करना देश के नाम को ठेस पहुंचाता है।"

भविष्य में किसी भी निजी संस्था को निजी लीग के लिए देश के नाम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौजूदा पाकिस्तान लीजेंड्स टीम को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़े : पानी की जांचकर खोली आंखे, पीने के पानी की गुणवत्ता पर सजग हुए ग्रामीण

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्ट में कहा गया, "अगर कोई निजी संगठन पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर पीसीबी को लगता है कि लीग और संगठन की प्रामाणिकता विश्वसनीय है, तो उसे क्रिकेट आयोजनों में इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का पूरा अधिकार है।"








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments