रायपुर: जिन अभ्यर्थियों ने होमगार्ड भर्ती परीक्षा दी थी. उनका इंतज़ार खत्म हो गया है. होमगार्ड भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.व्यापम ने होमगार्ड भर्ती के लिए पिछले साल वैकेंसी निकाली थी. 2215 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके अन्तर्गत नगर सेना, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इस होमगार्ड भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट 20 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे. जिसके बाद 22-06-2025 को महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों की लिखित भर्ती परीक्षा (NSMF25) का किया गया था. लिखित भर्ती परीक्षा में साढ़े 17 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे. जो अब खत्म हो गया है. व्यापम ने होमगार्ड भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. व्यापम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है. उम्मीदवार व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
होमगार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें-



Comments