पुतिन की दो टूक, बोले- यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी, नहीं रुकेगा युद्ध

पुतिन की दो टूक, बोले- यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी, नहीं रुकेगा युद्ध

मॉस्को :  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन इस समय युद्ध का रुख रूस के पक्ष में है इसलिए निकट भविष्य में रूसी सेना युद्ध पर अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं करेगी।

पुतिन का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण

पुतिन का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के साथ युद्धविराम समझौते के लिए रूस को आठ अगस्त तक का समय दे रखा है। ट्रंप की समयसीमा का उल्लेख न करते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ हाल के दिनों में तीन दौर की वार्ता सकारात्मक रही है और इसके भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बेलारूस में भी तैनात कर दिया जाएगा

पुतिन ने कहा, रूस ने अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल (आवाज की गति से पांच गुना से ज्यादा तेज चलने वाली) ओर्शेनिक का उत्पादन शुरू कर दिया है और साल के अंत तक इसे बेलारूस में भी तैनात कर दिया जाएगा। रूस इस मिसाइल का परीक्षण यूक्रेन पर नवंबर 2024 में हमले में कर चुका है।

पुतिन ने यह बात सेंट पीटर्सबर्ग में बेलारूस के राष्ट्रपति विक्टर लुकाशेंको के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में कही। साढ़े तीन वर्ष से जारी यूक्रेन युद्ध में राजधानी कीव पर गुरुवार तड़के हुआ रूसी हवाई हमला सबसे बड़ा और दर्दनाक रहा। इस हमले में दो बच्चों समेत 28 लोग मारे गए और 150 से ज्यादा घायल हुए।

27 स्थानों पर हुए हमले

रूस ने यह हमला 309 ड्रोन और आठ मिसाइलों से किया था। 27 स्थानों पर हुए हमले में बर्बाद भवनों के मलबे से दूसरे दिन भी शवों और घायलों को निकाला जाना जारी है। प्रधानमंत्री यूलिया स्वीरिडेंको ने एक्स पर बताया है कि अभी तक 150 से ज्यादा घायलों को मलबे से निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस में सत्ता बदलाव से कम में क्षेत्र से हमलों का खतरा कम नहीं होगा। अभी यूक्रेन में युद्धविराम हो भी जाए लेकिन क्षेत्रीय देशों पर हमले और उन्हें अस्थिर करने की रूसी कोशिश रुकेगी नहीं। इसलिए पश्चिमी देश मिलकर रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए प्रयास करें। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कीव पर हमले को रूस का यूक्रेन के साथ घिनौना आचरण बताया है।

ये भी पढ़े : पूर्व प्रधानमंत्री के नाती पूर्व सांसद रेवन्ना को दोहरे आजीवन कारावास की सजा

अमेरिका रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने वाले कदम उठाएगा

उन्होंने रूस पर लगने वाले नए प्रतिबंधों का समय बताने से फिलहाल इनकार किया है। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ शांति समझौते के लिए आठ अगस्त तक का समय दिया है। समझौता न होने पर अमेरिका रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने वाले कदम उठाएगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments