बम्हनी चारभांठा सोसायटी में यूरिया डीएपी खाद की कमी किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

बम्हनी चारभांठा सोसायटी में यूरिया डीएपी खाद की कमी किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

छुरिया :  बम्हनी चारभांठा सोसायटी में यूरिया खाद की कमी को देखते हुये लगभग 500 किसानों ने धरना दिया। पूछने पर किसानों ने बताया कि इस सोसायटी में लगभग 1200 किसान खाद के लिये आश्रित हैं आज देखते देखते पूरा समय निकलता जा रहा है खाद की कमी से क्षेत्र के सारे किसान परेशान हो गये है। छ.ग. सरकार जहां सुशासन की बात करती है लेकिन सचमुच में एैसा नहीं है हम सब किसान खाद के लिये परेशान है खाद की कमी को लेकर कई बार अधिकारियों को सूचना दे दी गई है लेकिन संतोषजनक परिणाम अभी तक सामने नहीं आये हैं। अधिकारियों से बात करने पर एक सप्ताह में एक दो ट्रक खाद आने की बात करते हैं एक दो ट्रक खाद से क्या होने वाला है हम सब किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्घ होना चाहिये लेकिन सरकार हमारी समस्या को सुनने और समझने की कोशिश ही नहीं कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं होगी तो हम किसान ऋण का कर्ज कैसे चुका पायेंगे। क्योंकि बियासी और रोपाई का काम लगभग समाप्ति की ओर है इसलिये आज इस बम्हनी चारभांठा सोसायटी के सारे किसान यहा धरना पर बैठ कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सोसायटी समिति अध्यक्ष मिश्रा जी ने कहा कि कुछ मात्रा में खाद आ गई है लगभग यहां 350 टन खाद का उठाव होता है जिसमें से लगभग 145 टन खाद किसानों के लिये उपलब्ध करवा दिया गया है। शीघ्र ही बुधवार गुरूवार तक खाद भरपूर मात्रा में उपलब्घ हो जायेगा जैसा कि उच्च अधिकारियों से बात करने पर पता चला है। सरकार को किसानों की चिंता है सरकार चाहती है कि हमारे किसान भाई खाद के लिये परेशान न हो समय पर खाद की आपूर्ति कर दी जायेगी।

सोसायटी समिति अध्यक्ष एवं उच्चधिकारियों से हुई बातचीत के बाद किसानों ने हस्त लिखित आवेदन जिला सहकारी बैंक छुरिया के मैनेजर संतोष शर्मा को दिया और अपनी यूरिया खाद संबंधी समस्या से अवगत कराया। अब देखना होगा कि इस अन्नदाता किसाना भाईयों की समस्या कितनी जल्दी हल हो पाती है। आज के इस धरना प्रदर्शन में छबीलाल यादव, बिसनाथ चंद्रवंशी, खिलावन साहू, साहेबदास साहू, मयाराम साहू, बलराम साहू, पदभूषण साहू वासूदेव, मुकेश, जगन्नाथ व क्षेत्र के अन्य किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : PM Kisan 20vi Kist Released: प्रदेश के 25.47 लाख से अधिक किसानों के खातों में 553 करोड़ 34 लाख रुपये का हुआ अंतरण








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments