मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी : जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका व कुम्हारी में पुल निर्माण में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन ने मौन साध लिया है. यही हाल अंबागढ़ चौकी के करमरी गांव है. इस पूरे मामले में अब तक किसी पर भी जिम्मेदारी तय नहीं हुई है. प्रशासन द्वारा ठेकेदार को नोटिस देकर खानापूर्ति करते हुए उसे भ्रष्टाचार के गड्ढों को भरने का और मौका दे दिया गया है. इस तरह जनता के पैसे को विकास के नाम पर बंदरबाट किया जा रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कोहका के कांडे और कुम्हारी में बने पुल के निर्माण में ठेकेदार ने भारी गड़बड़ी की थी. मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ को 10 दिन के भीतर दोनों पुल में की गई गड़बड़ी की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था. इस आदेश के बाद 20 दिन बीत चुके हैं. अब तक कुछ नहीं हुआ.
कोहका ग्राम पंचायत अंतर्गत कांडे गांव में बने पुल की ढलाई बिना सेंटरिंग लगाए मिट्टी के जरिए कर दिया गया था. वहीं बाकी की गुणवत्ता को भी ताक में रखा गया. यही वजह है कि 15 लाख की लागत वाला नव निर्मित पुल में जगह जगह दरारें हैं. पुल कभी भी टूटकर बिखर जाएगा. इस तरह तकनीकी मापदंडों को दरकिनार कर निर्माण एजेंसी काम करता रहा और सरपंच-सचिव व साइड इंजीनियर खामोश रहे. पुल निर्माण पर हुए भ्रष्टाचार पर क्षेत्रीय विधायक ने सचिव व साइड इंजीनियर को सस्पेंड किए जाने की मांग कर चुके हैं. विधायक ने यह भी आरोप लगाया था कि ठेकेदार सांसद का खास है, यही कारण है कि उस पर कार्रवाई नहीं हो रही.
Comments