परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : पीएम किसान सम्मान निधि के बीसवीं किस्त के तहत नौ करोड़ सत्तर लाख से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रूपए की सम्मान राशि के हस्तांतरण के अवसर पर छुरा नगर के जनपद पंचायत में पीएम किसान दिवस का आयोजन किया गया। जहां गरियाबंद जिले के कुल एक लाख दो सौ तैंतीस किसानों के लिए 21.71 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरण किया गया है। इस अवसर पर छुरा नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी निषाद, भाजपा महामंत्री एवं जनपद सदस्य नारायण सिन्हा,मलेवांचल मंडल अध्यक्ष शिव शंकर जायसवाल,खड़मा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,पालेन्द्र साहू ,लीना वर्मा एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कृषक गण शामिल हुए। साथ ही इस दौरान टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के कृषकों के नाम संबोधन को सुनाया गया। व क्षेत्र के किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड का वितरण भी किया गया।वहीं किसानों को कृषि से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस अवसर पर कृषि विभाग छुरा के भावेश कुमार शांडिल्य वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,पुष्पलता ध्रुव विषय वस्तु विशेषज्ञ , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुमार बघेल, अलका ध्रुव शिवकुमार साहू, सनत कुमार दिवान पुस्तम चौहान संदीप प्रधान ,संजय ध्रुव, रोमनलाल ठाकुर , आशाराम कमार आदि के साथ कृषि विभाग अन्य लोगों के साथ कृषक गण उपस्थित हुए ।



Comments