नई दिल्ली : आर्टिफिशियल इंटेजिजेंस (AI) अब हमारी जिंदगी के लगभग हर हिस्से को बदल रहा है, फिर चाहे वो ऑनलाइन इंफॉर्मेशन सर्च करने का तरीका हो या पूरी तरह से सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को रिप्लेस करना। पिछले कुछ सालों में कई एक्सपर्ट्स ने कहा है कि AI जल्द ही नौकरियों को रिप्लेस करेगा, लेकिन अब तक ये क्लियर नहीं था कि कौन-कौन सी जॉब्स इससे सच में प्रभावित हो रही हैं। अब Microsoft के रिसर्च डिविजन ने एक नई स्टडी पब्लिश की है जिसमें उन प्रोफेशन को लिस्ट किया गया है जो AI से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए Microsoft रिसर्चर्स ने 2 लाख Bing Copilot यूजर चैट्स को अनॉनिमस और प्राइवेसी सेफ तरीके से एनालाइज किया।
Microsoft के सीनियर रिसर्चर Kiran Tomlinson ने कहा, 'हमारी स्टडी ये जानने की कोशिश करती है कि कौन से जॉब कैटेगरी AI चैटबॉट्स को प्रोडक्टिव तरीके से यूज कर सकते हैं। इसमें एक AI एप्लीकेबिलिटी स्कोर दिया गया है जो ये दिखाता है कि AI की स्किल्स और जॉब टास्क के बीच कितना ओवरलैप है। ये बताता है कि AI काम का तरीका कैसे बदल सकता है, ना कि सीधे नौकरियों को रिप्लेस करे। हमारी रिसर्च से पता चला है कि AI कई टास्क, खासकर रिसर्च, राइटिंग और कम्युनिकेशन वाले कामों में सपोर्ट करता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये पूरी तरह से कोई एक प्रोफेशन कर सके।
यहां Microsoft के मुताबिक वो जॉब्स दी गई हैं जो AI से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं:
इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर
इतिहासकार
पैसेंजर अटेंडेंट्स
सर्विस सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स
राइटर और ऑथर्स
कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव्स
CNC टूल प्रोग्रामर्स
टेलीफोन ऑपरेटर्स
टिकट एजेंट्स और ट्रैवल क्लर्क्स
ब्रॉडकास्ट अनाउंसर और रेडियो DJs
ब्रोकरेज क्लर्क्स
फार्म और होम मैनेजमेंट एजुकेटर्स
टेलीमार्केटर्स
कंसीयर्ज
पॉलिटिकल साइंटिस्ट्स
न्यूज़ एनालिस्ट्स, रिपोर्टर्स, जर्नलिस्ट्स
मैथमेटिशियन
टेक्निकल राइटर्स
प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर्स
होस्ट और होस्टेसेज़
एडिटर्स
बिजनेस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट्स
डेमोंस्ट्रेटर और प्रोडक्ट प्रमोटर्स
एडवर्टाइजिंग सेल्स एजेंट्स
न्यू अकाउंट्स क्लर्क्स
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट्स
काउंटर और रेंटल क्लर्क्स
डेटा साइंटिस्ट्स
पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर
आर्काइविस्ट्स
इकोनॉमिक्स टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
वेब डेवलपर्स
मैनेजमेंट एनालिस्ट्स
जियोग्राफर्स
मॉडल्स
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट्स
पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेटर्स
स्विचबोर्ड ऑपरेटर्स
लाइब्रेरी साइंस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
ऊपर दी गई लिस्ट को देखें तो ये क्लियर है कि AI का सबसे ज्यादा असर उन्हीं जॉब्स पर है जो चैटबॉट्स जैसे ChatGPT और Gemini सबसे अच्छे से कर सकते हैं।
अब नीचे उन जॉब्स की लिस्ट दी गई है जिन पर AI का असर पड़ने की संभावना सबसे कम है:
ड्रेज ऑपरेटर्स
ब्रिज और लॉक टेंडर्स
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर्स
फाउंड्री मोल्ड और कोर मेकर्स
रेल-ट्रैक लेइंग और मेन्टेनेन्स इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
पाइल ड्राइविंग ऑपरेटर्स
फ्लोर सैंडर्स और फिनिशर्स
ऑर्डरलीज़
मोटरबोट ऑपरेटर्स
लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
पेविंग, सरफेसिंग और टैम्पिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
मेड्स और हाउसकीपिंग क्लीनर्स
राउस्टअबाउट्स, ऑयल और गैस
रूफर्स
गैस कंप्रेसर और गैस पंपिंग स्टेशन ऑपरेटर्स
हेल्पर्स – रूफर्स
टायर बिल्डर्स
सर्जिकल असिस्टेंट्स
मसाज थेरेपिस्ट्स
ऑप्थाल्मिक मेडिकल टेक्नीशियंस
इंडस्ट्रियल ट्रक और ट्रैक्टर ऑपरेटर्स
फायरफाइटर्स के सुपरवाइज़र
सीमेंट मेसन्स और कंक्रीट फिनिशर्स
डिशवॉशर्स
मशीन फीडर्स और ऑफबियरर्स
पैकेजिंग और फिलिंग मशीन ऑपरेटर्स
मेडिकल इक्विपमेंट प्रिपेरर्स
हाइवे मेन्टेनेन्स वर्कर्स
हेल्पर्स – प्रोडक्शन वर्कर्स
प्रोस्थोडॉन्टिस्ट्स
टायर रिपेयरर्स और चेंजर्स
शिप इंजीनियर्स
ऑटोमोटिव ग्लास इंस्टालर्स और रिपेयरर्स
ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स
प्लांट और सिस्टम ऑपरेटर्स (अन्य सभी)
एंबाल्मर्स
हेल्पर्स – पेंटर्स, प्लास्टरर्स
हैज़र्डस मटेरियल रिमूवल वर्कर्स
नर्सिंग असिस्टेंट्स
फ्लेबोटोमिस्ट्स
एक बात साफ है कि ये स्टडी ये नहीं कहती कि AI इन सभी जॉब्स को पूरी तरह से खत्म कर देगा, लेकिन यह जरूर बताती है कि AI कुछ टास्क को संभाल सकता है या उसमें मदद कर सकता है। जो जॉब्स अभी कम प्रभावित हैं, उन्हें भी AI फ्यूचर में कभी ना कभी टच कर सकता है।
ये रिसर्च अनुमान लगाने से बचती है कि कौन सी जॉब्स बढ़ेंगी या घटेंगी, लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि आज की तारीख में AI हमारे काम करने के तरीके को कैसे बदल रहा है, तो ये रिपोर्ट काफी काम की है।
You can share this post!
Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे
Comments