03 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास है। इस दिन रविवार है, जो कि सूर्य देव को समर्पित है। साथ ही सूर्य का गोचर भी हो रहा है। जब रविवार के दिन सूर्य का गोचर होता है तो उससे उनकी शक्ति और ज्यादा बढ़ जाती है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 03 अगस्त को श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की नवमी और दशमी तिथि है। साथ ही विशाखा नक्षत्र, गर करण, शुक्ल योग, अनुराधा नक्षत्र, कौलव करण, ब्रह्म योग और तैतिल करण है। जबकि प्रात: काल 04:16 मिनट पर सूर्य का अश्लेषा नक्षत्र में गोचर होगा। आइए अब जानते हैं 03 अगस्त 2025, वार रविवार के प्रेम राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
आने वाला समय मेष राशि के विवाहित जातकों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है क्योंकि स्वभाव के चिड़चिड़े होने के कारण जीवनसाथी से झगड़ा होगा। सिंगल लोगों का दिन तनावपूर्ण रहेगा। घर में किसी की तबीयत भी खराब हो सकती है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शादीशुदा जातकों की जीवनसाथी से बहस होने की संभावना है। वो आपको कुछ ऐसी बातें बोल सकते हैं, जिस कारण आप आहत होंगे और मन में साथी के प्रति नकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
सिंगल जातक शादी के लिए किसी व्यक्ति से मिलने जा सकते हैं। उनसे मिलकर आपको खुशी नहीं होगी बल्कि असहज महसूस होगा। विवाहित जातकों के मन में अपने रिश्ते को लेकर असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों को कुछ समय के लिए अपने साथी से दूर जाना पड़ सकता है। लेकिन दूर होते हुए भी आप फोन के जरिए उनसे जुड़े रहेंगे और ढेरों बातें करेंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
जो लोग अभी कुछ वक्त पहले ही रिलेशनशिप में आए हैं, उनका अपने साथी पर विश्वास डगमगा सकता है। उनके बारे में कुछ ऐसी बातें पता चल सकती हैं, जिनसे आप अनजान थे। विवाहित जातक अपने साथी से दूर होते हुए भी करीब महसूस करेंगे।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातकों का अपने साथी और दोस्तों के साथ किसी पहाड़ी स्थल की यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। यात्रा पर आपको अपने जीवनसाथी के करीब आने के कई अवसर मिलेंगे।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों के ऊपर सूर्य देव मेहरबान रहेंगे, जिस कारण स्वभाव में नरमी और वाणी में मिठास बढ़ेगी। ऐसे में संभावना है कि आप अपने साथी पर दिल खोलकर प्यार लुटाएंगे।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को किसी कारणवश अपने संगी से दूर जाना पड़ सकता है, जिस कारण मन बेचैन रहेगा। जबकि विवाहित जातक रविवार को सूर्य कृपा से जीवनसाथी संग अच्छा समय बिताएंगे।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
हाल के दिनों में जिन जातकों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनका अपने साथी पर विश्वास कम होगा और मन परेशान रहेगा। विवाहित जातकों का दिन रोजाना की तुलना में ज्यादा रोमांटिक व मधुर रहने वाला है।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
मकर राशिवालों के स्वभाव में अचानक बदलाव आएगा, जिस कारण साथी को मानसिक तनाव महसूस होगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी को लेकर सावधान रहें क्योंकि कोई अन्य व्यक्ति आपके प्रेमी में काफी दिलचस्पी दिखा सकता है। इससे आपके मन में ईर्ष्या की भावना उत्पन्न हो सकती है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण रविवार को कुंभ राशिवालों के वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। दिन का अंत साथी संग रोमांटिक डिनर के साथ होगा। सिंगल जातक प्यार में पड़ने की जगह अपने करियर व सेहत पर ध्यान देंगे तो अच्छा रहेगा।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
रविवार का दिन विवाहित मीन राशिवालों के हित में रहेगा। आपको अपने साथी से मन की बात करने में असहजता महसूस नहीं होगी और आप उनसे एक अलग जुड़ाव महसूस करेंगे। सिंगल लोग किसी से कोई आस न लगाएं और अपने करियर पर ध्यान दें।
Comments