खरसिया क्षेत्र में अवैध रेत डंपिंग का बड़ा खेल — प्रति ट्रैक्टर-ट्रॉली ₹3000 में बेचा जा रहा रेत, प्रशासन मौन

खरसिया क्षेत्र में अवैध रेत डंपिंग का बड़ा खेल — प्रति ट्रैक्टर-ट्रॉली ₹3000 में बेचा जा रहा रेत, प्रशासन मौन

खरसिया : खरसिया क्षेत्र में इन दिनों रेत माफियाओं का खेल चरम पर है। अवैध रूप से रेत की खुदाई और डंपिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार, प्रति ट्रैक्टर-ट्रॉली ₹3000 में रेत बेची जा रही है — वो भी बिना खनिज विभाग की अनुमति और वैध रॉयल्टी के।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खेल न सिर्फ राजस्व की खुली लूट है, बल्कि नदियों के प्राकृतिक बहाव और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है।

प्रशासनिक चुप्पी सवालों के घेरे में

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की चुप्पी बनी हुई है। यह चुप्पी कहीं मिलीभगत का संकेत तो नहीं? यह सवाल अब क्षेत्र की जनता के मन में घर कर गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कई गांवों में चल रही है अवैध खुदाई

खरसिया क्षेत्र के आसपास के कई गांव — विशेषकर नदी किनारे स्थित इलाके — इस अवैध रेत खनन का केंद्र बन चुके हैं। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए रेत ढुलाई की जा रही है और सुबह होते-होते वह निर्माण स्थलों पर पहुंचाई जा रही है।

स्थानीय जनता में आक्रोश

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे साफ है कि कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।

जनता की मांग – हो सख्त कार्यवाही

जनता की मांग है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, रेत माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रशासन की निष्क्रियता की जवाबदेही तय हो। यदि प्रशासन अभी भी चुप रहा, तो जनता आंदोलन के लिए विवश होगी।

ये भी पढ़े : बीपीएसएससी रेंज ऑफिसर एग्जाम शेड्यूल जारी,एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments