नई दिल्ली : मैनचेस्टर में वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शतक लगाने और चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ला गरजा। पहली पारी में 9 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। जड्डू ने 68.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 77 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में भारतीय ऑलराउंडर ने 5 चौके भी लगाए।
अर्धशतक लगाते ही जडेजा ने एक साथ सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 6 बार यह कारनामा किया। इससे पहले गावस्कर, कोहली और पंत ने 5-5 बार ऐसा किया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इंग्लैंड में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
जडेजा ने बनाए 500 से ज्यादा रन
इंग्लैंड दौरे पर रवींद्र जडेजा शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 5 मैच की 10 पारियों में 86.00 की औसत और 55.07 की स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने 47 चौके और 6 छक्के लगाए। ऐसे में उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है।
विदेशी टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे के क्रम पर सर्वाधिक रन
पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर कप्तान शुभमन गिल हैं। गिल ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 754 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 5 मुकाबलों में 532 रन ठोके। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा रहे।
ये भी पढ़े : गांजा के प्रकरण में दो वर्ष से फरार गिरफ्तारी वारंटी को किया गया गिरफ्तार
Comments