जांजगीर चांपा : पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में ग्राम रक्षा समिति एवं महिला कमांडो टीम का गठन किया जाकर आवश्यक जानकारी दिया गया
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
महिला कमांडो को आई कार्ड, टोपी, सीटी भी वितरण किया गया
"ग्राम रक्षा समिति" का कार्य
* ग्राम में बाहरी व्यक्तियों के आवाजाही की सूचना देना
* ग्राम में अवैध कारोबार में सम्मिलित व्यक्तियों की सूचना देना
* ग्राम की किसी बड़ी समस्या के बारे में भी संबंधित थाना /चौकी को अवगत कराना
* गांव क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो एवं जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वालो के संबंध में जानकारी देना
* ग्राम में साइबर/ट्रैफिक/नशामुक्ति आदि के संबंध में ग्रामीणों को थाने के सहयोग से जागरूक करना
घुमंतु मवेशियों के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं को दृष्टीगत रखते हुए उचित बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया गया।
* घुमंतु मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तह पहुंचाना
* मवेशियों को पकड़ने, उनके मालिको को पता लगाकर उन्हे आश्रय स्थलो पर रखने
* घुमंतु मवेशियों को पकड़कर गले में रेडियम पट्टी लगाना, ताकि रात्रि में प्रकाश पड़ने पर दुर्घटना से बची जा सकें।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के असमाजिक तत्वों के व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा ग्राम राहौद में पहुंचकर ग्राम रक्षा टीम एवं महिला कमांडो का गठन किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, ASI रामप्रसाद बघेल, नरेन्द्र शुक्ला प्रधान आरक्षक तारीकेस पांडे आरक्षक प्रवीण साहू, वेदराम पटेल, का सराहनीय योगदान रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments