मनेन्द्रगढ़ : शहर के महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्षेत्र में स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर के पीछे की बाउंड्री वॉल बीते कई दिनों पूर्व अचानक टूटकर सड़क पर गिर गई, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही गिरा हुआ मलबा समीपस्थ नाली में जाकर जमा हो गया, जिससे नाली का बहाव रुक गया है और गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा है।इस स्थिति से रोजमर्रा के राहगीर, विशेषकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भारी परेशानी में हैं। सड़कों पर बहता गंदा पानी स्वास्थ्य संकट की आशंका भी बढ़ा रहा है।
गंदा पानी बहते हुए पहुँचा अग्रसेन भवन तक, आयोजनों में अवरोध
बाउंड्री वॉल से शुरू हुई यह समस्या अब अग्रसेन भवन परिसर तक पहुँच गई है। नाली का गंदा पानी भवन के सामने तालाब जैसी स्थिति बना चुका है, जिससे भवन में आयोजित होने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर असर पड़ने लगा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अग्रसेन भवन समिति ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा है कि—
> "मेहमानों को कीचड़ व गंदगी में चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुँचना पड़ता है, जिससे आयोजकों की भी सामाजिक छवि प्रभावित हो रही है।"
जिम्मेदार विभाग से की गई त्वरित समाधान की मांग
समिति के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि:
गिर चुकी बाउंड्री वॉल को जल्द से जल्द हटाया जाए
नाली की सफाई कर बहाव बहाल किया जाए
सड़क पर जमा गंदगी को हटाकर नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
अग्रसेन भवन के सामने जलभराव की स्थिति का स्थायी समाधान निकाला जाएस्थानीय लोगों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और भयावह हो सकती है और बीमारियाँ फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है।
ये भी पढ़े : निजी स्कूलों की फीस तय कर सकती है राज्य सरकार: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
नागरिकों की अपील: शहर की गरिमा और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हो सजग पहल
क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में मांग की है कि प्रशासन इस मुद्दे को नजरअंदाज न करे और शीघ्र निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही आरंभ करे, ताकि न्यायालय जैसे प्रतिष्ठित स्थान और अग्रसेन भवन जैसे सामाजिक केंद्र की गरिमा बनी रहे।
Comments