सावन के अंतिम सोमवार पर कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? जानें राशिफल

सावन के अंतिम सोमवार पर कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? जानें राशिफल

 धार्मिक दृष्टि से 04 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन भगवान शिव को समर्पित सावन माह का अंतिम सोमवार है। साथ ही अनुराधा नक्षत्र, ब्रह्म योग, ज्येष्ठा नक्षत्र, इन्द्र योग, वणिज करण, गर करण और विष्टि करण का योग बन रहा है। सोमवार को सुबह 11:42 मिनट तक श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि रहेगी, जिसके बाद एकादशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह के समय राहु काल 07:40 से लेकर 09:17 मिनट तक रहेगा। आइए अब जानते हैं 04 अगस्त 2025 के प्रेम राशिफल और उपायों के बारे में।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सोमवार को विवाहित जातकों के रिश्ते में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन छोटी-मोटी गलतफहमियां दिन का मजा खराब कर सकती हैं। इसलिए समझदारी दिखाएं और चुप रहें। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक किसी के प्रभाव में आकर अपने साथी से झगड़ा न करें। बल्कि प्यार से मामला सुलझाएं।

  • दान- फल
  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 12

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

विवाहित जातक अपने साथी संग कुछ सुनहरे पलों को इंजॉय करेंगे क्योंकि लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी की बातों को गौर से सुनें और उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

  • दान- सब्जी
  • शुभ रंग- संतरी
  • लकी दिशा- ईशान कोण 
  • शुभ अंक- 18

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

हाल के दिनों में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, वो दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ खुशी के पल बिताएं। विवाहित जातक अपने साथी से झगड़ा न करें।

  • दान- नमक
  • शुभ रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- अग्नि कोण 
  • शुभ अंक- 11

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

पुराने विवादों के सुलझने के कारण विवाहित जातकों की लव लाइफ अच्छी बनी रहेगी। कोई बड़ी समस्या सोमवार को लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के सामने नहीं आएगी।

  • दान- चीनी
  • शुभ रंग- सुनहरा
  • लकी दिशा- पूर्व
  • शुभ अंक- 04

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातकों का घरवालों से झगड़ा हो सकता है। हालांकि इस बार पार्टनर आपका फेवर लेंगे और सामने वाले व्यक्ति को समझाने की कोशिश करें। ये देख आपको बहुत खुशी होगी।

  • दान- चावल
  • शुभ रंग- काला
  • लकी दिशा- अग्नि कोण 
  • शुभ अंक- 21

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों के मन में ईर्ष्या की भावना उत्पन्न होगी क्योंकि कोई अन्य व्यक्ति आपके साथी में दिलचस्पी दिखाएगा। सिंगल जातकों को पुराने दोस्तों से मिलकर खुशी होगी।

  • दान- नारियल
  • शुभ रंग- नीला
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • शुभ अंक- 03

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

अविवाहित जातक किसी दोस्त से आस न लगाएं और अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि सोमवार को प्यार के मामले में सफलता नहीं मिलेगी। विवाहित जातक अपने साथी संग अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपके मन में उत्पन्न सभी नकारात्मक विचार खत्म हो जाएंगे।

  • दान- धन
  • शुभ रंग- सफेद
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 19

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातकों को अपनी रोमांटिक जिंदगी में आ रहे बदलावों को अपनाना होगा। अन्यथा घर में हो रहे झगड़े कम नहीं होंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी व रिश्ते पर ध्यान दें क्योंकि कोई अन्य व्यक्ति आपके साथी में काफी दिलचस्पी दिखा सकता है।

ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों को रखना होगा सेहत का ध्यान,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंक ज्योतिष

  • दान- चंदन
  • शुभ रंग- भूरा
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • शुभ अंक- 07

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

प्रेमी के अचानक बदलते स्वभाव के कारण धनु राशि के विवाहित जातकों को मानसिक तनाव महसूस होगा। समय रहते यदि आपने इस बदलाव को स्वीकार नहीं किया तो आए-दिन घर में झगड़े होंगे।

  • दान- पानी
  • शुभ रंग- आसमानी
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • शुभ अंक- 05

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

जो लोग लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं, उन्हें अपने साथी के जीवन से जुड़ा कोई राज पता चल सकता है। विवाहित जातकों को सोमवार को मानसिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • दान- खीर
  • शुभ रंग- बैंगनी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • शुभ अंक- 22

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

कुंभ राशिवालों के वैवाहिक जीवन में देवी-देवताओं की कृपा से खुशियों का आगमन होगा। शाम में जीवनसाथी संग रोमांटिक डिनर का आनंद लेंगे। सिंगल जातक किसी दोस्त के साथ मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं।

  • दान- सेब
  • शुभ रंग- चमकीला
  • लकी दिशा- उत्तर
  • शुभ अंक- 09

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित जातकों के लिए ये समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। यदि जीवनसाथी से संवाद कायम नहीं रखा तो मतभेद बढ़ेंगे। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो अपने साथी पर विश्वास रखें और उनसे बातचीत करने का प्रयास करें। उम्मीद है कि अब आपको अपने साथी के समक्ष मन की बात रखने में कोई समस्या महसूस नहीं होगी।

  • दान- केले
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • शुभ अंक- 28








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments