रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती ,1 चेन माउंटेड और 7 हाइवा जब्त

रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती ,1 चेन माउंटेड और 7 हाइवा जब्त

गरियाबंद :  जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के उद्देश्य से गठित टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शनिवार को फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत बीरोड़ा की सूखा नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर छापा मारते हुए टीम ने 1 चेन माउंटेड मशीन और 7 हाइवा वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में भारी हड़कंप मच गया है। खनिज अधिकारी रोहित साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ. फौजिया तारण के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स टीम को बीरोड़ा नदी में अवैध रेत उत्खनन की गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग, राजस्व अमला, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान नदी में एक चेन माउंटेड मशीन खनन करते हुए पाई गई, जिसे ट्रेलर में लादकर पांडुका थाना भेजा गया। वहीं, सात हाईवा वाहन नदी किनारे खड़े मिले, जिनमें से एक हाईवा पूरी तरह से रेत से लदा हुआ था, जबकि एक अन्य में आधा रेत भरा पाया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अधिकारियों के मुताबिक, हाईवा वाहनों के नदी तक पहुंचने के लिए अवैध रूप से रैंप भी बनाया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुनियोजित तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सभी जब्त वाहनों को पांडुका पुलिस थाने में खड़ा कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में रेत उत्खनन पर प्रशासन द्वारा स्पष्ट प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद रेत माफिया बेधड़क खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी हो रही है, बल्कि नदियों की पारिस्थितिकी पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। जिले में इससे पहले भी टास्क फोर्स द्वारा कई बार कार्रवाई की गई है, और अब तक कुल 8 चेन माउंटेड मशीनें जब्त की जा चुकी हैं। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि जिला प्रशासन अब अवैध खनन के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है। खनिज अधिकारी रोहित साहू ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी और अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समय रहते रोकथाम की जा सके।

ये भी पढ़े :सेना पर टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगाई कड़ी फटकार, जानें पूरी डिटेल्स






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments