किरन्दुल : एनएमडीसी लिमिटेड बैलाडीला आयरन ओर माइन्स किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के सौजन्य से क्रीड़ा सलाहकार समिति के तत्वाधान में रिक्रिएशन क्लब में अंतर परियोजना टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसका शुभारंभ सोमवार एनएमडीसी जीएम मटेरियल पी वी एंटोनी ने किया।इस प्रतियोगिता में एनएमडीसी के 04 परियोजना किरन्दुल,बचेली,डोनीमलाई एवं पन्ना की टीम हिस्सा ले रहें हैं।इस दौरान उपमहाप्रबंधक एच आर के एल नागवेणी,डॉ एम वी लाल,डॉ अभिषेक, अजय बागे,तनवीर जावेद,संजय पाटील,बी एल तारम,पतिराम बघेल उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments