किरंदुल : श्रावण माह को लेकर बाबा भोलेनाथ के भक्तों में अपार उत्साह और उमंग का वातावरण हैं।श्रावण माह के चतुर्थ एवं अंतिम सोमवार को भगवान महादेव के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रहीं हैं।लौहनगरी किरंदुल के शिवालयों और विशेषकर नगर के गांधीनगर नंदी पर्वत मंदिर,उड़िया कैम्प,धरमपुर कैम्प,रामपुर कैम्प,बंगाली कैम्प एवं गजराज कैम्प पर स्थित शिव मंदिर पर सोमवार शिवलिंग पर जल अर्पण करने हेतु भक्तों का तांता लगा रहा।साथ ही इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Comments