पत्तागोभी की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी और उच्च उपज देने वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में अच्छी होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में समझते है। पत्तागोभी की खेती किसानों के लिए मुनाफे का जबरदस्त सौदा होती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत अधिक मात्रा में होती है पत्तागोभी की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रोग प्रतिरोधी और कठोर किस्म का चयन करना चाहिए। पत्तागोभी की ये वैरायटी अधिक पैदावार देने वाली होती है ये किस्म अपनी कठोर, गोल और बड़े आकार के सिर के लिए जानी जाती है। पत्तागोभी की इस किस्म के सिर आकार में गोल और बहुत सख्त होते है जिससे वे परिवहन और भंडारण के लिए उपयुक्त होते है। हम बात कर रहे है पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती की ये पत्तागोभी की एक लोकप्रिय किस्म है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती
अगर आप पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे उत्पादन अच्छा होता है। पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत को जोतकर अच्छे से तैयार करना चाहिए और बीजों को उपचारित करना चाहिए इसकी खेती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश जैसे उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए बुवाई के बाद पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की फसल करीब 80-85 दिनों में तैयार हो जाती है।
ये भी पढ़े : अहान-अनीत की फिल्म ने बड़ी फिल्म को पछाड़ा,सैयारा ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
बंपर होगी पैदावार
पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त बंपर से भी अधिक पैदावार देखने को मिलती है एक एकड़ में पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती करने से करीब 14 से 16 टन तक उत्पादन मिलता है एक क्विस्टो पत्तागोभी का सिर 3 से 5 किलोग्राम तक वजन का हो सकता है। आप इसकी खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है पत्तागोभी की क्विस्टो वैरायटी की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
Comments