नई दिल्ली : डायबिटीज एक बेहद गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। हालांकि, कुछ सावधानियां बरतकर इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है। इंसुलिन हार्मोन के इंबैलेंस की वजह से होने वाली इस बीमारी के कारण शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।
यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह दिल की बीमारियां, किडनी डिजीज और नर्व डैमेज जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। पुरुषों में डायबिटीज के कुछ संकेत महिलाओं से अलग हो सकते हैं। आइए जानते हैं पुरुषों में डायबिटीज के 5 संकेत।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बार-बार पेशाब आना
डायबिटीज का एक सामान्य लक्षण बार-बार पेशाब आना है। जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो किडनी एक्स्ट्रा ग्लूकोज को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश करती है। इस वजह से व्यक्ति को रात में भी कई बार पेशाब आता है, जिससे नींद में खलल पड़ सकती है। यदि आपको हाल में प्यास प्यास लग रही है और बार-बार वॉशरूम जाना पड़ रहा है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
बहुत प्यास लगना
बार-बार पेशाब आने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे व्यक्ति को लगातार प्यास लगती है। यह डायबिटीज का एकअहम संकेत है। यदि आप सामान्य से ज्यादा पानी पी रहे हैं, फिर भी प्यास नहीं बुझ रही, तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है।
थकान और कमजोरी महसूस होना
डायबिटीज के मरीजों को अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शरीर ग्लूकोज को एनर्जी में ठीक से बदल नहीं पाता। इंसुलिन की कमी या रेजिस्टेंस के कारण सेल्स को जरूरत जितनी एनर्जी नहीं मिल पाती, जिससे व्यक्ति हमेशा थका हुआ महसूस करता है। यदि आप पूरी नींद लेने के बाद भी थकान महसूस करते हैं, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
वजन का अचानक घटना या बढ़ना
अचानक वजन कम होना या बढ़ना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है। टाइप-1 डायबिटीज में शरीर ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता, जिससे मसल्स और फैट तेजी से घटने लगते हैं। वहीं, टाइप-2 डायबिटीज में इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण वजन बढ़ सकता है। यदि बिना किसी खास कारण के आपका वजन तेजी से बदल रहा है, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है।
ये भी पढ़े : चैम्बर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अशोक अग्रवाल
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
पुरुषों में डायबिटीज का एक गंभीर संकेत इरेक्टाइल डिसफंक्शन है। हाई ब्लड शुगर के कारण नसों और ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचता है, जिससे पुरुषों को सेक्स संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। डायबिटीज के कारण ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिससे यह दिक्कत होती है। यदि आपको इस तरह की समस्या हो रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
Comments