भारत बनाम इंग्लैंड : अंग्रेजो के छक्के छुड़ा,छक्के के अंतर से जीतीं टीम इंडिया

भारत बनाम इंग्लैंड : अंग्रेजो के छक्के छुड़ा,छक्के के अंतर से जीतीं टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को  6 रनों से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। इसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 367 रनों पर सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है।

भारत ने पहली बार किया ऐसा कमाल

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने विदेशी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जीता है। इससे पहले भारत ने विदेशी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की 16 सीरीज खेली थीं, जिसमें से 6 बार आखिरी टेस्ट में हार मिली थी और 10 बार आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब आखिरकार भारतीय टीम विदेश में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाए शतक

इंग्लैंड की टीम के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन दोनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए। ब्रूक ने तेजी के साथ रन बनाते हुए सिर्फ 91 गेंदों में ही शतक जड़ा था। उन्होंने मैच में 111 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे। रूट ने 110 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे बेन डकेट ने भी अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था और 54 रनों की पारी खेली थी। पांचवें दिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार गेंदबाजी की और तीन विकेट जल्दी चटका दिए। फिर चोटिल होने के बाद भी क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।

पहली पारी में भारतीय टीम ने नहीं कर पाई अच्छा

भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। तब करुण नायर ने जरूर अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए थे और बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 247 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 23 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी, तब इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए थे। वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट अपने नाम किए थे।

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में लगाया शतक

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाते हुए 118 रन बनाए। वहीं नाइटवॉच मैन के तौर पर भेजे गए आकाश दीप ने 66 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। जडेजा और सुंदर ने 53-53 रनों की पारियां खेली। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए। बढ़त के 23 रन निकालकर इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट मिल गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News