भिलाई : पद्मनाभ्पुर थाना अंतर्गत कसारीडीह के पूर्व पार्षद दीपक साहू के बेटे अर्षदीप साहू के खिलाफ एफआईआर हुई है. पार्षद के बेटे ने तीन लोगों के साथ मारपीट की. आरोपी के मुताबिक तीनों उसके पिता से बहस कर रहे थे. शिकायत पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351 (3) के तहत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सुभाष नगर बोरसी दुर्ग निवासी हेम कुमार देशमुख ने रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 10 बजे सुभाष नगर में कुर्मी भवन के आगे अपने साथी टोमन टंडन और डॉक्टर देशमुख के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी वार्ड क्रमांक 43 कसारीडीह पूर्व का पार्षद दीपक साहू उनके पास आया.
उनकी सड़क पर खड़ी बाइक को किनारे करने के लिए बोलने लगा. इस पर तीनों अपनी बाइक लेकर वहां से चले गए. इसके बाद किराना दुकान में रूककर सामान खरीद रहे थे. इसी बीच पार्षद दीपक का बेटा अर्षदीप साहू उसके पास आया और कहने लगा कि उसके पापा से बहस करते हो. उनके कुछ कहने से पहले ही अर्षदीप गाली-गलौच और मारपीट की.
ये भी पढ़े : सोने से भी महंगी जड़ी बूटी उगा रहा किसान और कमा रहा लाखों



Comments