हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता- स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान चलेगी 15 अगस्त तक

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता- स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान चलेगी 15 अगस्त तक

कोरिया 04 अगस्त 2025 :  79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को इस वर्ष "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता- स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" थीम पर तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 02 से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए उन्हें अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही स्वच्छता के महत्व को भी उजागर करना है। प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तथा तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त चलेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व- सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों एवं उनके परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कॉर्पोरेट व निजी क्षेत्र को भी सीएसआर संसाधनों सहित कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।प्रत्येक गाँव व नगर निकाय में तिरंगा वितरण एवं बिक्री केंद्र स्थापित किए जाएंगे। स्थानीय स्व-सहायता समूहों को तिरंगा निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा और सामूहिक क्रय की व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस व उचित मूल्य दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से जिले भर में तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। टोल नाकों, चेक पोस्टों पर पंपलेट व स्टीकर वितरित किए जाएंगे।

शासकीय भवनों, आवासीय क्षेत्रों में तिरंगा फहराना, तिरंगा थीम पर रंगोली, सेल्फी जोन, बैनर एवं स्टैंडियों के माध्यम से स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी एवं संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा तिरंगा वितरण की जानकारी गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड की जाएगी।

ये भी पढ़े : कांवर यात्रा: श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments