दंतेवाड़ा किरंदुल : बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मनोज सिंह पैनल ने 4 अगस्त को माँ दंतेश्वरी के दर्शन के बाद नामांकन दाखिल किया। पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज सिंह और सचिव पद के प्रत्याशी विप्लव मल्लीक ने यूनियन हित और सदस्यों के सम्मान के लिए काम करने का वादा किया। पैनल में उपाध्यक्ष रोहित साहू, विजयंत सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष गुनवित सिंह, सह-सचिव विश्वजीत सरकार और इमरान खान शामिल हैं। 995 सदस्य 13 अगस्त को मतदान करेंगे। मनोज सिंह पैनल को भारी समर्थन मिल रहा है, और वे रिकॉर्ड मतों से ऐतिहासिक जीत का दावा कर रहे हैं। चुनाव चिह्न का आवंटन 5 अगस्त को होगा। विपक्ष को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Comments