रायपुर : थाना गोलबाजार पुलिस को सूचना मिली कि जलाराम लाज के पास शास्त्री मार्केट एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आस पास के आम जन को डरा धमका रहा है। कि सूचना तस्दीक पर आरोपी शेख शाहिद उर्फ शैलू पिता शेख रफीक उम्र 40 साल पता मौदहापारा तालाबपार, एमएच गैराज के पास थाना गोलबाजार, रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग लोहे का धारादर चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्र. 120/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नाम आरोपी - शेख शाहिद उर्फ शैलू पिता शेख रफीक उम्र 40 साल पता मौदहापारा तालाबपार, एमएच गैराज के पास थाना गोलबाजार, रायपुर (छ.ग.)
जप्ती- 01 नग लोहे का धारदार चाकू

Comments