रायपुर : मादक पदार्थों की तस्करी एवं विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशों तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर एवं सी एस पी अटल नगर नया रायपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोबरा नवापारा दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर दिनांक 04 .08. 25 को थाना गोबरा नवापारा में 02 व्यक्ति द्वारा सोमवारी बाजार पुलिया नवापारा के पास एक सफेद रंग के बोरी के अन्दर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहे है कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर के बताए गये स्थान सोमवारी बाजार पुलिया नवापारा के पास जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़कर आरोपीयों के कब्जे से 1.896 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 25000/ रूपये एवं बिक्री रकम 950/ रुपये कुल जुमला 25950/ रूपये को जप्त कर थाना गोबरा नवापारा में लाकर अपराध क्रमांक 307/25 धारा 20 (b) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय रायपुर भेजा गया है
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गिरफ्तार आरोपी का नाम
(01) - प्रकाश सोनी पिता राजेंद्र सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार नवापारा
(02) - हेमू यादव पिता कमल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन केवंट पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ.ग
उक्त रेड कार्यवाही मे- थाना गोबरा नवापारा से उपनिरीक्षक अरुण साहू, प्रधान आरक्षक 931 कोमल वर्मा,आर० 467 हुलास साहू ,आर०2554,कशान रजा, आर 2589 मनोज पटेल एवं पेट्रोलिंग स्टाफ़ का विशेष योगदान रहा
Comments