रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी जोनो की टीमो द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में मॉनिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओ की धरपकड़ कर उन्हें गौठानो में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नगर निगम द्वारा जोन 6 क्षेत्र में ढेबर सिटी क्षेत्र सड़क मार्ग में 12 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठान भेजा गया. जोन 10 क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गो पर अभियान के अंतर्गत 12 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर काऊकैचर वाहन से उन्हें गौठान भेजा गया. जोन 4 क्षेत्र में वार्ड 57 में पेंशनबाड़ा मार्ग में 1 आवारा पशु, वार्ड 44 के लाखेनगर चौक मार्ग में 1 आवारा पशु, वार्ड 45 में बूढ़ापारा मार्ग में 2 आवारा पशु, वार्ड 46 में कालीबाड़ी चौक मार्ग में 1 आवारा पशु की धरपकड़ कर उन्हें गौठान भेजा गया। राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सड़क मार्गो में आवारा मवेशियों का धरपकड़ अभियान निर्देशानुसार आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
Comments