हत्या की नियत से वाहन चढ़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार

हत्या की नियत से वाहन चढ़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार

 बेमेतरा  टेकेश्वर दुबे : प्रार्थी विकास तिवारी पिता रामाश्रय शर्मा उम्र 32 वर्ष, ग्राम मटका थाना व जिला बेमेतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम मटका में तिवारी धर्मकांटा एवं ट्रेडर्स का संचालक है। दिनांक 11.06.2025 को सुबह लगभग 09:25 बजे जब वह अपने धर्मकांटा में उपस्थित था, उसी समय उसके पिताजी रामाश्रय शर्मा बोर चालू करने पीछे गए थे। अचानक झगड़े की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा, तो देखा कि पड़ोसी सुरेन्द्र जाट उसके पिताजी के साथ विवाद कर रहा था। बीच-बचाव करने के पश्चात जब वह अपने पिताजी को लेकर धर्मकांटा के पीछे आया, तभी सुरेन्द्र कुमार जाट ने हत्या की नीयत से अपनी  कार क्रमांक CG 04 LP-5551 को चलाते हुए इसके उपर के ऊपर वाहन चढ़ा दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद सुरेन्द्र कुमार जाट ने वाहन को रिवर्स करते हुए पुनः उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में इसके उपर (विकास) को सीने, पेट, बाएं पैर की जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में प्रार्थी को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बेमेतरा ले जाया गया, जहाँ से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई रिफर किया गया। वहां दिनांक 11.06.2025 से 16.06.2025 तक भर्ती रहकर इलाज कराया गया। इस रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में धारा 109 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के साथ थाना स्टाफ द्वारा विवेचना कार्य प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान आरोपी सुरेन्द्र कुमार जाट, उम्र 33 वर्ष, निवासी मटका, थाना बेमेतरा, से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक CG 04 LP-5551 को जप्त कर लिया है। 

आरोपी सुरेन्द्र कुमार जाट पिता स्व. भेरूराम जाट उम्र 33 वर्ष, निवासी मटका, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, जिला बेमेतरा को दिनांक 03.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक शैल शर्मा, सउनि दीनानाथ सिन्हा, आरक्षक रमन चंद्राकर सहित थाना बेमेतरा के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े : एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने सुनी आम जनता की शिकायतें, निराकरण का दिया आश्वासन






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments