छत्तीसगढ़ के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 36 घंटों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। कोरिया के सोनहत में भारी बारिश (70 मिमी) दर्ज की गई है। वहीं अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 34 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 20.4 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ बिजली और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

आज यानी रविवार की बात करें तो मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मानसून में गिरावट की वजह से पिछले 9 दिनों में छत्तीसगढ़ में सामान्य से लगभग 65% कम बारिश हुई है।

वहीं 1 से 9 अगस्त के बीच 119.8MM पानी बरसना चाहिए था, लेकिन अब तक केवल 42.4MM पानी ही बरसा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments