परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा: बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव से क्षेत्र की सड़क पुल पुलिया के विषय को लेकर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुलाकात कर समस्यों से अवगत कराये।
विधायक ध्रुव ने सेंदबाहरा और झिथरी डुमर मार्ग के बीच नाले में पुल बंधवाने तथा ग्राम के अनेकों सांस्कृतिक मांगों को तत्काल स्विकृति प्रदान की। ग्रामीण जन सहज सरल व्यवहारिक विधायक से मुलाकात कर काफी खुश हुए।
इस अवसर पर छ ग सर्व आदिवासी समाज के नेता व छुरा कांग्रेस मंडल उपाध्याय नीलकंठ सिंह ठाकुर, ग्राम के युवा कार्यकर्ताओं में यशवंत नागेश, सुनील तिलेश्वर अनुज, नीलकमल किशन, साखाराम नागेश, पटेल गुहन नागेश,थानेश्वर, दुर्गेश सोरी, लोकेश ठाकुर, संतों, जीवन, श्रीवन, झम्मन ध्रुव सहित ग्रामीण कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।