सोमवार को शुक्र का होगा नक्षत्र गोचर, जानें 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

सोमवार को शुक्र का होगा नक्षत्र गोचर, जानें 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह के दूसरे सोमवार यानी 11 अगस्त को सुबह 10:34 मिनट तक भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा। करण की बात करें तो सुबह 10:34 मिनट तक गर रहेगा, जिसके बाद रात 09:39 तक वणिज और फिर दिन खत्म होने तक विष्टि के रहने के योग हैं। जबकि देर रात 09:33 मिनट तक अतिगण्ड योग रहेगा, जिसके उपरांत सुकर्मा योग का आरंभ होगा।

इसके अलावा दोपहर 1 बजे तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा, जिसके बाद देर रात तक पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र के रहने के योग हैं। इस बीच सुबह 11:15 मिनट पर प्रेम के दाता शुक्र पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। आइए अब जानते हैं 11 अगस्त 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

प्रेम में पड़े जातक बात-बात पर भावुक न हों, बल्कि अपने रिश्ते को समय दें। साथी संग संवाद करें और उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश करें। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनको शुक्र देव की विशेष कृपा से सोमवार की शाम अपना सच्चा साथी मिल सकता है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 14

शुभ दिशा- ईशान कोण

उपाय- खीर का दान करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)

विवाहित वृषभ राशि के जातकों के मन में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण अपने रिश्ते को लेकर असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती है। इस कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा।

शुभ रंग- संतरी

शुभ अंक- 11

शुभ दिशा- उत्तर

उपाय- सूजी का दान करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

विवाहित जातकों के रिश्ते में विश्वास की कमी के कारण परेशानियां पैदा होंगी और आप अपने साथी से दूरी महसूस करेंगे। सिंगल मिथुन राशि के जातक घर के काम में व्यस्त रहेंगे, जिस कारण किसी भी चीज के बारे में सोचने का वक्त नहीं मिलेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 10

शुभ दिशा- पूर्व

उपाय- नारियल का दान करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

अविवाहित प्रेमी जातकों के लिए ये दिन अच्छा रहेगा क्योंकि होने वाले जीवनसाथी के साथ दिल की बातें होंगी। हालांकि जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें अपने रिश्ते को लेकर तनाव होगा और साथी संग बातचीत करने में असहजता महसूस होगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 16

शुभ दिशा- ईशान कोण

उपाय- शाम के समय शिव परिवार की पूजा करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातक अपने साथी के साथ शाम में खुशनुमा पल बिताएंगे। हालांकि इससे पहले उनसे बात करने का थोड़ा-सा भी समय नहीं मिलेगा। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनका साथी उन्हें खुश करने के लिए कुछ खास प्लान बना सकता है।

शुभ रंग- चमकीला

शुभ अंक- 20

शुभ दिशा- दक्षिण

उपाय- हनुमान जी की पूजा करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो अपने लवमेट को खुश करने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं। विवाहित कपल अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए साथी संग मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 12

शुभ दिशा- उत्तर

उपाय- राधा रानी की पूजा करें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू

तुला राशिवालों के विवाहित जातकों को अपने प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले के मुकाबले अब आप अपनी बातों को स्पष्टता से साथी के सामने रखेंगे, जिससे उनको बहुत खुशी होगी।

शुभ रंग- वाइट

शुभ अंक- 25

शुभ दिशा- पश्चिम

उपाय- जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करें।

ये भी पढ़ें- कामयाबी का स्वाद चखने को तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि की राशि कुंभ में चंद्र ने रखा कदम

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

हाल के दिनों में जिन वृश्चिक राशि के जातकों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो सोमवार की शाम अपने साथी संग लॉन्ग ड्राइव पर कहीं घूमने जा सकते हैं। विवाहित जातक अपने साथी से खुलकर संवाद करेंगे, जिससे आपके मन में उठे सवाल खत्म होंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 18

शुभ दिशा- पूर्व

उपाय- सब्जियों का दान करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित धनु राशिवालों के रिश्ते में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के बढ़िया रहने के कारण प्यार बढ़ेगा। जबकि लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को साथी से कोई गिफ्ट मिल सकता है।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 26

शुभ दिशा- ईशान कोण

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

मकर राशि के विवाहित जातक अपने साथी की बात सुनेंगे और हर काम में उनका साथ देंगे। आपके इस व्यवहार से उन्हें बहुत खुशी मिलेगी। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जा सकते हैं।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 19

शुभ दिशा- अग्नि कोण

उपाय- सुबह-शाम शिव जी की पूजा करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

जीवनसाथी के साथ हंसी-मजाक करते हुए विवाहित जातकों का दिन व्यतीत होगा। सिंगल कुंभ राशि के जातकों के लिए उनके पिता कोई तोहफा ला सकते हैं, जिसे पाकर आपको बेहद खुशी होगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 27

शुभ दिशा- पूर्व

उपाय- शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित मीन राशिवाले खुद को रोजाना की अपेक्षा ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने बिगड़ते रिश्ते पर ध्यान देंगे। इसके अलावा शाम के समय परिवारवालों के साथ कहीं घूमने का प्लान भी बन सकता है। जबकि सिंगल जातकों को सोमवार को पुराने दोस्तों से मिलकर खुशी होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 02

शुभ दिशा- पश्चिम

उपाय- दाल का दान करें।

उपाय- सेंधा नमक का दान करें।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments