नई दिल्ली : पौराणिक कथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और हर दिन नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। अब 17वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है।
महावतार नरसिम्हा बनी नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक, अश्विन कुमार की फिल्म ने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 19.24 करोड़ की कमाई कर डाली है और इसी के साथ इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 165.14 करोड़ रुपये हो गया है। इसके पहले एक द लायन किंग ही थी जिसका बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लाइफ टाइम कलेक्शन 158 करोड़ रुपये के आसपास था और यह भारत में सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म बनी हुई थी। लेकिन अब ये रिकॉर्ड महावतार नरसिम्हा ने अपने नाम कर लिया है। वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने 182 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
थिएटर्स में उमड़ रहे दर्शक
महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब तक दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ रहे हैं। इसके सामने सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्में होते हुए भी यह दर्शकों को थिएटर में खींचने तक कामयाब हुई है। फिलहाल फिल्म के पास कुछ दिन का टाइम और है क्योंकि 14 अगस्त को कुली और वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है जिसके बाद इसकी कमाई पर कुछ असर पड़ सकता है। तब तक महावतार नरसिम्हा कुछ और रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
दिलचस्प बात ये है कि होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने हाल ही में इस एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों पर फिल्म बनाई जाएगी। इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म महावतार नरसिम्हा थी। इसके बाद महावतार परशुराम 2027 में, 2029 में महावतार रघुनंदन, 2031 में महावतार धावकादेश, 2033 में महावतार गोकुलानंद, 2035 में महावतार कल्कि भाग 1 और 2037 में महावतार कल्कि भाग 2 रिलीज होगी। महावतार नरसिम्हा में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा और प्रियंका भंडारी ने अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़े : बस्तर फाइटर के दीदियों ने उपमुख्यमंत्री को बांधी राखी
Comments