छात्राओं ने स्कुल के गेट पर ताला जड़ किया विरोध प्रदर्शन

छात्राओं ने स्कुल के गेट पर ताला जड़ किया विरोध प्रदर्शन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : छुरा क्षेत्र के घटकर्रा हाईस्कूल के छात्रों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संस्कृत शिक्षक ओमप्रकाश साहू को स्कूल में वापस लाने की मांग कर रहे हैं, जिनका हाल ही में युक्तियुक्तकरण के तहत मैनपुर ब्लॉक के तेलखुटी स्कूल में तबादला कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि ओमप्रकाश साहू एक अनुभवी और समर्पित शिक्षक हैं, जिनकी शिक्षण शैली और व्यवहार के कारण छात्र उनसे काफी जुड़े हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि तबादला नीति भले ही प्रशासनिक हो, लेकिन इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 07 अगस्त को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शिक्षक को वापस घटकर्रा हाईस्कूल में पदस्थ करने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आज छात्रों ने स्कूल बंद कर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments