ऑपरेशन साइबर शील्ड : शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड : शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

रायपुर : प्रार्थी विकास लाहोटी पिता मोतीलाल लाहोटी पता जयश्री विहार पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में पंजीबद्ध कराई थी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/24 धारा 420,34 भादवि दिनांक 24/6/24 को पंजीबद्ध किया गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया था निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। पश्चिम बंगाल निवासी प्रताप पात्रा द्वारा पता बदल बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 66 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

प्रताप पात्रा पिता धनंजय पात्रा उम्र 33 वर्ष स्थायी पता 29/03 प्रोसांता राय रोड पूर्बा बरीसा, थाना हरिदेवपुरसाउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल
वर्तमान पता 69 टी/8 बख्तीयार रोड नवीना सिनेमा हाल कोलकाता वेस्ट बंगाल










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments