गृहिणी से सफल उद्यमी तक का सफर – रेखा डोडे आत्मनिर्भरता की बनीं मिसाल

गृहिणी से सफल उद्यमी तक का सफर – रेखा डोडे आत्मनिर्भरता की बनीं मिसाल

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : ग्राम बोरदेही की श्रीमती रेखा डोडे ने मेहनत, लगन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल पेश की है। एक समय केवल गृहिणी और खेती-किसानी तक सीमित रहीं रेखा आज सफल किराना व्यवसायी और सिलाई सेंटर संचालिका के रूप में उभरकर क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
रेखा डोडे वर्ष 2018 से ‘सत के फूल’ स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य हैं। उनका कहना है कि बिहान योजना से जुड़ने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए—आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, बच्चों की पढ़ाई आसान हुई और परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मार्च 2025 में उन्होंने नॉन-फार्म योजना के तहत ₹1 लाख का ऋण और सीआईएफ मद से ₹60,000 की सहायता प्राप्त कर किराना दुकान की शुरुआत की। यह पहल उनके लिए लाभकारी साबित हो रही है और उन्हें स्थायी आमदनी दे रही है। इसके साथ ही वे सिलाई सेंटर भी चला रही हैं, जिससे अतिरिक्त आय हो रही है।

रेखा डोडे को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मासिक ₹1000 और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का लाभ भी मिला है।अपनी सफलता का श्रेय देते हुए रेखा डोडे ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और कहा— “सरकारी योजनाओं ने मेरे सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है। आज मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूँ।”

ये भी पढ़े : स्टापडेम के पिल्हरों को कूदकर ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे विधायक जनक ध्रुव, लोगों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments