सारंगढ़ में सीएम ने किया 186 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

सारंगढ़ में सीएम ने किया 186 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

 सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को सारंगढ़ पहुंचे। जहां वो शासकीय महाविद्यालय मैदान में भव्य समारोह में शामिल हुए। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे। स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य मुख्यमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंच से जिले के विकास के लिए 186 करोड़ रुपये की सौगात की घोषणा की। इनमें से 90 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का उन्होंने भूमिपूजन किया, वहीं 96 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में विकास की रफ्तार और तेज हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए आने वाले समय में भी सारंगढ़ को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंच पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया और पवन साय भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि यह विकास कार्य न केवल जिले की दिशा बदलेगा, बल्कि यहां के लोगों के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे प्रशासनिक अमले में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री के स्वागत में पारंपरिक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसने माहौल को और अधिक उत्सवमय बना दिया।

ये भी पढ़े : बहुला चतुर्थी कब है? जानें कब और कैसे की जानी है पूजा

लोगों ने उनकी सौगात का किया स्वागत
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री की इस सौगात का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित कई परियोजनाओं को आज गति मिली है। खासकर सड़क निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों के उन्नयन और जल आपूर्ति योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यही उनका संकल्प है। उन्होंने सभी नागरिकों से विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देने की अपील भी की।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments