द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह के दूसरे मंगलवार यानी 12 अगस्त को सुबह 08:41 मिनट तक भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी, जिसके बाद चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा। मंगलवार को शाम 06:53 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा, जिसके बाद धृति योग का संयोग बन रहा है। जबकि दोपहर 02:14 मिनट पर शुक्र का पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर होगा।
नक्षत्र की बात करें तो सुबह 11:52 मिनट तक पूर्वभाद्रपदा रहेगा, जिसके बाद उत्तरभाद्रपदा का आरंभ होगा। इस बीच दोपहर 03:44 से लेकर शाम 05:21 मिनट तक राहु काल रहेगा। जबकि सुबह 08:41 मिनट तक विष्टि करण रहेगा। इसके बाद शाम 07:40 मिनट तक बव रहेगा और दिन खत्म होने तक बालव करण के रहने के योग हैं। आइए अब जानते हैं 12 अगस्त 2025 के प्रेम राशिफल, शुभ रंग, शुभ अंक, सावधानी और उपायों के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा। अन्यथा आप अपने साथी से दूर होते चले जाएंगे। खासकर मंगलवार को अपने गुस्से पर काबू रखें। विवाहित जातक और उनके जीवनसाथी के दरमियान किसी अजनबी व्यक्ति के कारण नोंकझोंक होगी।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शादीशुदा जातकों की यदि साथी संग बातचीत बंद है तो एक बार फिर उनसे बात करने का प्रयास करें। अन्यथा मंगलवार को आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक 12 अगस्त को साथी संग खुशनुमा पल बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच आई दूरियां खत्म होंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित जातक अपने साथी पर किसी बात का दबाव न बनाएं। अन्यथा आपको कई दिनों तक प्रियतम की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। सिंगल लोगों के लिए ग्रहों की कृपा से 12 अगस्त के दिन शादी का रिश्ता आ सकता है।
उपाय- लाल रंग के कपड़ों का दान करें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित जातकों को उनके साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जिस कारण आप उनसे दूरी बनाए रखने का प्रयास करेंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक पूरे दिन व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने साथी को उपयुक्त समय नहीं दे पाएंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातक पब्लिक में अपने साथी संग अभद्र व्यवहार करने से बचें। अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी उनसे दूरी बनाकर रखने का प्रयास करेगा। इस कारण आपका मन बेचैन रहेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातक अपने साथी को समझने का प्रयास करें और किसी अन्य व्यक्ति की बातों में आकर घर में तनाव का माहौल न बनने दें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
जीवनसाथी पर विश्वास की कमी होने के कारण विवाहित जातकों के रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न होंगी। सिंगल जातकों को मानसिक शांति का अहसास होगा, क्योंकि भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहिक जातक अपने साथी के लिए वक्त निकालें और जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान करें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होने से लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का मन प्रसन्न रहेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों की अपने जीवनसाथी से थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जाकर नई यादें बनाएंगे।
रिश्तेदारों को लेकर विवाहित जातकों की जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। सिंगल जातक दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के पल बिताएंगे।
कुंभ राशि के विवाहित जातकों के संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। सिंगल जातक खाली समय में दोस्तों के साथ वक्त बिताएंगे, जिससे सुकून मिलेगा।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों का दिन रहेगा शानदार,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंक ज्योतिष
विवाहित जातक अपने साथी के अंदर खामियां ढूंढने की जगह उन्हें समझने का प्रयास करें। अन्यथा आपका बिगड़ा रिश्ता नहीं सुधरेगा। सिंगल जातक बेकार के कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें, बल्कि करियर पर ध्यान दें।
Comments