नई दिल्ली : अभी तक देश की विपक्षी पार्टियां अडानी अंबानी के पीछे पड़ी थी अब पाक सेना प्रमुख मुल्ला मुनीर ने दी धमकियां पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ने की धमकी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने का ऐलान किया है। यह रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी एकल-साइट रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स है। ये गुजरात में स्थित है।
मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा में एक औपचारिक रात्रिभोज के दौरान यह धमकी दी। उन्होंने भारत के आर्थिक ठिकानों, खासकर तेल प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की बात कही। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत के आर्थिक ढांचे को सीधे निशाने पर लेने की बात कही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मुनीर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें कुरान की आयत के साथ RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तस्वीर थी। उन्होंने कहा कि हाल के भारत-पाक तनाव के दौरान उनके इशारे पर ही ये पोस्ट छापा गया था, ताकि भारत को "अगली बार क्या होगा" का संदेश दिया जाए।
कुरान की आयत से क्या इशारा करना चाहते हैं मुनीर?
मुनीर ने जिस कुरान की आयत का जिक्र किया, वह सूरह अल-फील (105वां अध्याय) से है, जिसमें 'साल-ए-फील' (570 ईस्वी) की घटना का वर्णन है।
इस आयत में बताया गया है कि यमन के शासक अबराहा ने हाथियों की सेना के साथ काबा को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन अल्लाह ने पक्षियों के झुंड भेजे, जिन्होंने पके हुए मिट्टी के पत्थरों से उस सेना को तबाह कर दिया। मुनीर का यह बयान आधुनिक युद्ध में हवाई हमले का की ओर इशारा माना जा रहा है।
भारत हमेशा से अपनी संवेदनशील आर्थिक संपत्तियों, खासकर सीमावर्ती राज्यों में स्थित ठिकानों, पर सैन्य और अन्य खतरों का आकलन करता रहता है।
खुफिया एजेंसियों ने पहले भी जामनगर रिफाइनरी सहित ऐसे ठिकानों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों से खतरे की चेतावनी दी थी। मुनीर का अंबानी को निशाना बनाकर धमकी देना इस बात का संकेत है कि वह भारत की आर्थिक ताकत को कमजोर करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दिया बड़ा झटका
जामनगर रिफाइनरी का क्या है गुना-गणित?
जामनगर रिफाइनरी भारत के रिफाइनिंग सेक्टर का सबसे बड़ा प्रतीक है। यह प्रतिवर्ष 33 मिलियन टन कच्चे तेल को प्रोसेस करने की क्षमता रखती है, जो भारत की कुल रिफाइनिंग क्षमता का 12% है।
यह रिफाइनरी न केवल देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का प्रमुख निर्यातक भी है।
Comments