पं. रविशंकर शुक्त विश्वविद्यालय में अतिधि व्याख्याता (गेस्ट फैकल्टी) के लिए वैकेंसी निकली है। यह विधि अध्ययनशाला, अध्यापक शिक्षण संस्थान, मूल विज्ञान केंद्र आदि में विभिन्न विषयों के लिए है। इसके लिए आवेदन को प्रक्रिया शुरू है। 14 अगस्त शाम 5:30 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, रसायन आदि विषयों में कुल 18 पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गेस्ट फैकल्टी के कुल पांच पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक विधि अध्ययनशाला में गेस्ट फैकल्टी के कुल पांच पदों पर भर्ती होगी। इसमें अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विषय शामिल है। इसी तरह अध्यापक शिक्षण संस्थान में राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और गणित में एक-एक अतिथि व्याख्याता की भर्ती होगी। मूल विज्ञान केंद्र में भौतिकी, रसायन, गणित और वनस्पति में एक-एक पद के लिए वैकेंसी निकली है। वहीं दूसरी ओर कॉमर्स में 2, फॉरेंसिक साइंस में 2 और मनोविज्ञान में ।
अतिथि व्याख्याता की भती होगी। आवेदन डाक, कूरियर के माध्यम जमा किए जा सकते हैं। अतिथि व्याख्याता भर्ती के लिए संबंधित विषय में नेट, सेट, या पीएचडी होना जरूरी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रविवि की वेबसाइट पर जारी की गई है।
एक घंटे के व्याख्यान के लिए मिलेंगे 500 रुपए
प्रदेश के कॉलेज व यूनिवर्सिर्टियों में अध्यापन के लिए पिछले साल अतिथि व्याख्याता नीति लागू की गई। इस बार भी इसके अनुसार ही गेस्ट फैकल्टी की भर्तियां होंगी। इसके अनुसार अतिथि व्याख्याता को 40-45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए 400 रुपए, एक घंटे के एक व्याख्यान के लिए 500 रुपए मानदेय मिलेगा। इसी तरह अतिवि शिक्षण सहायक को 40-45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए 300 रुपए और एक घंटे के लिए 350 रुपए मानदेय निर्धारित है।
ये भी पढ़े : अवैध भंडारित जप्त रेत ब्लॉकों की निविदा खोलने की कार्रवाई 13 अगस्त को
गेस्ट फैकल्टी भर्ती
विधि अध्ययनशाला: अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र – 5 पद
अध्यापक शिक्षण संस्थान: राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, गणित – 1-1 पद
मूल विज्ञान केंद्र: भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति – 1-1 पद
अन्य: कॉमर्स – 2 पद, फॉरेंसिक साइंस – 2 पद, मनोविज्ञान – 1 पद
Comments