बालोद : भारतीय किसान संघ जिला बालोद की बैठक गंगा मैया मंदिर प्रांगण झलमला में सोमवार को हुई। बैठक में किसानों को हो रही खाद, बिजली की समस्या और खाद की कालाबाजारी अंकुश लगाने और नहर से तत्काल पानी देने की मांग आदि विषयों पर चर्चा की गई और विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि 18 जून 2025 को भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर खाद की कमी और कालाबाजारी से अवगत कराया गया था, किंतु इस विषय को लेकर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। बहुत से खाद व्यापारी 266रु के यूरिया को 800 रु एवं1350रु के डीएपी को 2000रु में बेच रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बहुत सी सहकारी समितियों में खाद लगभग उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं व दुकानों से महंगे दामों में लेने के लिये विवश हो गये हैं साथ ही दूसरी प्रमुख समस्या बिजली कटौती है। विद्युत विभाग द्वारा कटौती के नाम पर मनमानी की जा रही है, जिस कारण कृषि कार्य बहुत प्रभावित हो रहा है। नहरों से अब तक पानी भी नहीं छोड़ा गया है तथा वर्षा भी कम होने के कारण खेतों में फसल सूखने की स्थिति में है। ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी करने वाले निजी खाद व्यापारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई कर सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद का भण्डारण किया जाए तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। तत्काल राहत के लिये सभी नहरों से खेतों को पानी प्रदाय किया जाये, ताकि फसलों को हानि से बचाया जा सके। यदि किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगा। बैठक में जैविक खेती करने के विषय में भी चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष सांवत राम साहू भारतीय किसान संघ, चाणक्य लाल यादव मंत्री, ताम्रध्वज साहू, देवी लाल डड़सेना, मनोहर सिंह, उमेश साहू ,जीवनलाल साहू,चमरू लाल साहू, योगेश्वर निर्मलकर, नरेंद्र देशमुख सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments