राजधानी रायपुर में क्रेटा कार से 1 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 8 पेडलर्स गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में क्रेटा कार से 1 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 8 पेडलर्स गिरफ्तार

 रायपुर  :  पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों व स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिये गये थे।

इसी तारतम्य में दिनांक 04.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा पाकिस्तान के थू्र पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क के पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर साहित स्थानीय नेटवर्क के कुल 09 आरोपियों के कब्जे सेखुदरा मुल्य लगभग 01 करोड़ रूपये कीमत के 412.87 ग्राम हेरोईन(चिट्टा), विभिन्न मोबाईल फोन, चारपहिया वाहन क्रेटा क्रमांक सीजी/04/क्यू एच/7491, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 600/25 धारा 21सी, 29 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

गिरफ्तार आरोपियों से हेरोईन(चिट्टा) सप्लाय नेटवर्क में लगे अन्य आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने एवं उनसे जप्त दस्तावेजों का तकनीकी विशलेषण कर हेरोईन(चिट्टा) को कंज्यूम एवं उसकी बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस हेराईन सप्लाय नेटवर्क में हेराईन की बिक्री करने वाले कुल 08 पेडलर को चिन्हांकित कर पतासाजी कर पकड़ा गया है। 

सभी 08पेडलर्स को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 08 नग मोबाईल फोन जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

 गिरफ्तार पेडलर्स-

01. मुजम्मिल खान उर्फ बाबा पिता बब्बू खान निवासी विद्या स्कूल के पास ताज नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर (छ.ग.)

02. छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु पिता मनोज राम अम्भोरे उम्र 30 साल निवासी गुरुद्वारा रोड गली नंबर 02 महावीर नगर एसबीआई एटीएम के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।

03. रितुराज ठाकुर पिता लक्ष्मीपति ठाकुर उम्र 34 साल निवासी ग्राम रमउली थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार हाल पता ए-308 अविनाश प्राईड हीरापुर अभिषेक जैन का मकान जिला रायपुर।

04. हुसैन खान उर्फ मुर्गी पिता स्व. अब्दुल रहमान खान उम्र 32 साल निवासी गोकुल नगर नयी बस्ती गली नंबर 01 थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

05. मोहम्मद फोरात अब्बास पिता अमीर हसन जौहर उम्र 22 साल निवासी मोमिन पारा महाराजा लस्सी के पीछे थाना आजाद चौंक जिला रायपुर।

06. शिशिर राय पिता सूर्यपाल सिंह राय उम्र 34 साल निवासी प्लाट नंबर 7001 चालीसा हिल व्यू बाघराज वार्ड थाना मोतीनगर सागर म.प्र. हाल पता प्लाट नंबर 08 सुंदर लाल शर्मा स्कूल के पास सुंदर नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।

07. संतोष धनवानी पिता दीपक धनवानी उम्र 29 साल निवासी कटोरा तालाब गली नंबर 06 बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने थाना सिविल लाईन जिला रायपुर।

08. सैय्यद आसीफ अली पिता सैय्यद सिराज अली उम्र 35 साल निवासी नया पारा मस्जिद के पीछे खलील रिक्शा गैरेज के पास थाना गोलबाजार जिला रायपुर।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments