शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 02 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसी क्रम 11 अगस्त 2025 को थाना बेमेतरा एवं परपोडी में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का 02 प्रकरण में 02 आरोपी दुर्गेश यादव उम्र 58 वर्ष, निवासी कचहरीपारा बेमेतरा एवं योगेश निषाद उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 परपोडी थाना परपोडी के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई है। 

इसी क्रम में 11 अगस्त 2025 को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना खम्हरिया में 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 01 प्रकरण में 04 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

ये भी पढ़े : हर घर तिरंगा अभियान : तिरंगे के रंग में रंगा कवर्धा शहर, कलेक्टर सहित अधिकारियों ने जगाया देशभक्ति का जज़्बा







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments