रायपुर : राजधानी में दिन मंगलवार को संयुक्त ईसाई समाज ने चर्चों और ईसाई समुदाय पर बढ़ते हमलों के विरोध में रैली निकाली।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में चर्चों में तोड़फोड़, पास्टरों को धमकाने और बेबुनियाद धर्मांतरण के आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज करने जैसी घटनाएं लगातार प्रदेश में बढ़ रही हैं, जो न केवल समुदाय के अधिकारों का हनन कर रही हैं बल्कि प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर रही हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि धर्मांतरण के नाम पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और चर्चों पर हमले करने वाले तथा समुदाय को डराने-धमकाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। रैली का नेतृत्व कर रहे समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध की लहर पूरे प्रदेश में फैल सकती है। पास्टरों और समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि भारतीय संविधान हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता देता है, लेकिन हाल की घटनाएं इस अधिकार को कमजोर करती नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
Comments