Nissan Magnite का नया एडिशन हुआ लॉन्‍च,जानें कीमत और फीचर्स

Nissan Magnite का नया एडिशन हुआ लॉन्‍च,जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्‍ली : निसान की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Nissan Magnite के नए एडिशन के तौर पर Kuro Edition को लॉन्‍च कर दिया है। इस एडिशन में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition हुआ लॉन्‍च

निसान की ओर से मैग्‍नाइट एसयूवी के कुरो एडिशन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें कई नए फीचर्स और नई थीम को दिया गया है। साथ में एसयूवी के मेटेलिक ग्रे रंग को टेक्ना, टेक्ना+ और एन कनेक्टा वेरिएंट्स में उपलब्‍ध करवाया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

क्‍या है खासियत

निसान मैग्‍नाइट के कुरो एडिशन में निर्माता की ओर से काले रंग की थीम को दिया गया है। इस थीम को एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी दिया गया है। एसयूवी के डैशबोर्ड के साथ ही गियर शिफ्ट लीवर, स्‍टेयरिंग, सन वाइजर और डोर ट्रिम पर इसे देखा जा सकता है।

कैसे हैं फीचर्स

निसान मैग्‍नाइट कुरो एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें काले रंग की छत, ड्यूल डिजिटल स्‍क्रीन, आर्कमिस ऑडियो सिस्‍टम, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम, इलूमिनेटिड ग्‍लोव बॉक्‍स, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्‍ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से इस एडिशन को टर्बो पेट्रोल और सामान्‍य इंजन दोनों ही तरह के विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध करवाया गया है। इसके एक लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 71 बीएचपी की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

वहीं एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 98 बीएचपी की पावर और 160 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है।

कितनी है कीमत

निसान की ओर से मैग्‍नाइट के कुरो एडिशन को भारत में 8.30 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। नए एडिशन को ऑनलाइन और ऑफलाइन को 11 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है। 

किनसे है मुकाबला

निर्माता की ओर से इसे कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Syros, Kia Sonet, Tata Nexon, Renault Kiger, Mahindra XUV 3XO और Skoda Kylaq जैसी एसयूवी के साथ होता है।

ये भी पढ़े : 35000 रुपये के बजट में कौन स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट,यहां जानें








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments