पाक पीएम ने एक बार फिर सिंधु जल संधि को लेकर दी गीदड़भभकी

पाक पीएम ने एक बार फिर सिंधु जल संधि को लेकर दी गीदड़भभकी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को खुली धमकी दी है कि वह पाकिस्तान एक बूंद पानी भी किसी को छीनने नहीं देंगे।मंगलवार को इस्लामाबाद में एक इवेंट में शहबाज ने कहा, "मैं दुश्मन को बता देना चाहता हूं, अगर तुमने हमारे पानी को रोकने की कोशिश की, तो याद रखो, तुम एक बूंद भी नहीं ले जा सकते।"

यह बयान भारत की ओर से 1960 के सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को 23 अप्रैल को स्थगित करने के बाद आया, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी के प्रवाह को रोकना युद्ध की तरह होगा। शहबाज ने कहा, "अगर भारत ने ऐसी हरकत की, तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह पछताएगा।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बिलावल भुट्टो का तीखा बयान

शहबाज शरीफ के बयान से पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी सिंधु जल को लेकर कड़वे शब्द बोले थे। बिलावल ने सिंधु जल समझौते के स्थगन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला करार दिया था और कहा कि अगर भारत ने युद्ध थोपा, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।

आसिम मुनीर ने फिर अलापा पुराना राग

पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (Pak Army Chief Asim Munir) ने भी भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा, "हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए और जब वह ऐसा करेगा, हम उसे तबाह कर देंगे।"

ये भी पढ़े : किरन्दुल बीटीओए कार्यालय में वार्षिक चुनाव के लिए वोटिंग जारी








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments