छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके के किरंदुल में स्थित NMDC प्लांट में देर रात भीषण आगजनी से करोड़ों रुपए के नुकसान होने की खबर है. आगजनी से एनएमडीसी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट को भारी नुकसान हुआ है.आग इतनी भंयकर थी कि दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी, जिससे 200 मीटर कन्वेयर ब्लेट जलकर राख हो गई.
किरंदुल स्थित एनएमडीसी प्लांट में भीषण आगजनी के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है. आगजनी में 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर स्वाहा हो गया, जिससे प्लांट में प्रोडक्शन ठप पड़ गया है. प्रबंधन ने आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है एनएमडीसी प्लांट में आगजनी की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक किरंदुल स्थित एनएमडीसी प्लांट के वार्ड नंबर 12 फाइन और कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में आग लगी, जिससे पूरे प्लांट में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट जल चुकी थी. आगजनी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
कन्वेयर बेल्ट के जरिए लौह अयस्क को पहाड़ों से नीचे लाया जाता है
गौरतलब है प्लांट का सबसे अहम हिस्से कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से लौह अयस्क को पहाड़ों से नीचे लाया जाता है. आगजनी 200 मीटर कन्वेयर ब्लेट के जल जाने से फिलहाल प्लांट का प्रोडक्शन रुक गया है, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान है. हालांकि प्रबंधन जल्द ही प्रोडक्शन दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रही है.
एनएमडीसी प्लांट के वार्ड नंबर 12 फाइन और कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में आग लगी, जिससे पूरे प्लांट में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट जल गई.
एनएमडीसी प्लांट प्रबंधन ने शुरू किया कन्वेयर बेल्ट सुधारने का काम
पहाड़ों से लौह अयस्क कन्वेयर बेल्ट की मदद से किरंदुल से विशाखापटनम रेलमार्ग के माध्यम से और ट्रकों के माध्यम से देश भर में निर्यात होता है. इस लिहाज से कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद से सप्लाई चेन प्रभावित हो गई है, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. इसलिए प्रबंधन सप्लाई लाइन को सुधारने के कार्य मे तेजी से जुट गया है.
आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
प्लांट में आगजनी की सूचना के बाद किरंदुल थाने में टीआई संजय यादव जवानों के साथ आगजनी वाले क्षेत्र पर पहुंचकर आगजनी के कारणों की जांच कर रहे हैं. इससे पूर्व में एनएमडीसी परिक्षेत्र के ऊपरी इलाकों में नक्सलियों ने भी कई बार आगजनी की है. टीआई ने बताया कि जिस क्षेत्र में बेल्ट पर आग लगी है उस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पहाड़ों से लौह अयस्क कन्वेयर बेल्ट की मदद से किरंदुल से विशाखापटनम रेलमार्ग के माध्यम से देश भर में निर्यात होता है. कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद से सप्लाई चेन प्रभावित हो गई है, इसलिए प्रबंधन सप्लाई लाइन को सुधारने के कार्य मे तेजी से जुट गया है.
ये भी पढ़े : कांकेर जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल,कई थाना प्रभारियों का तबादला
खनन उद्योग में क्या होती है कन्वेयर बेल्ट की भूमिका?
कन्वेयर बेल्ट मैनुअल लेबर सिस्टम की जरूरत को कम करने के साथ ही बेहद सुरक्षित होता है. इसमें ज्यादा से ज्यादा सामान कम समय में एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाने में मदद मिलती है. रबड़ से निर्मित कन्वेयर बेल्ट की खनन उद्योग में बेहद अहम भूमिका होती है,जिसकी मदद से बैलाडीला की पहाड़ी से लौह अयस्क किरंदुल प्लांट तक पहुंचता है.



Comments