जया बच्चन ने शख्स के साथ की बदतमीजी,भड़क उठीं कंगना रनौत.. बताया लड़ाकू मुर्गी

जया बच्चन ने शख्स के साथ की बदतमीजी,भड़क उठीं कंगना रनौत.. बताया लड़ाकू मुर्गी

 नई दिल्ली :  बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन एक बार फिर से अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अपने मुंहफट अंदाज और गुस्से की वजह से कई बार दिग्गज अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। 

इस बार तो 'शोले' एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है, जिससे सिर्फ सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों का ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी नेता (BJP) नेता और मंडी की सांसद कंगना रनौत भी गुस्सा भी कंट्रोल नहीं कर सकीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जया बच्चन के कॉमन मैन के साथ बदतमीजी करने वाले वीडियो पर एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनाई है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जया बच्चन के बर्ताव पर भड़कीं कंगना रनौत

'गुड्डी' एक्ट्रेस का एक वीडियो सुबह से इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन कॉन्सिटिट्युशन क्लब के बाहर खड़ी हुईं अपनी पार्टी के मेंबर्स से बात कर रही हैं, अचानक एक शख्स अपनी जेब से फोन निकालकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तभी जया बच्चन उस आदमी को तेज से धक्का मार देती हैं और कहती हैं 'आप ये क्या कर रहे हैं'। वह उस आदमी को घूरते हुए अंदर चली गईं।

आम आदमी के साथ जया बच्चन के इस बर्ताव की निंदा करते हुए कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस पर भड़कते हुए लिखा, "सबसे बिगड़ैल प्रिविलेज महिला। लोग इनके नखरें झेलते हैं, क्योंकि ये अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं"।

कंगना रनौत ने जया को बताया 'लड़ाकू मुर्गी'

कंगना रनौत यहीं पर शांत नहीं हुईं। उन्होंने जया बच्चन की पार्टी पर और उनके सिर पर लगी टोपी पर भी कमेंट किया। उन्होंने आगे लिखा, "यह टोपी इनके सिर पर मुर्गे की कलगी की तरह लग रही है और जया जी खुद लड़ाकू मुर्गे की तरह। ये बहुत ही अपमान जनक है"। 

ये भी पढ़े :बालोद जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल, 15 से अधिक आरक्षकों का ट्रांसफर...

कंगना रनौत से पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी एक्ट्रेस को लताड़ लगाई थी। एक यूजर ने लिखा था, "हमें सच में तरस आता है अमिताभ सर पर"। दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत ही घमंडी महिला हैं ये"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये खुद में ही अद्भुत हैं"। ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन के बर्ताव को लेकर सवाल उठा है, इससे पहले भी उनको कई बार पैपराजी से मिस बिहेव करते देखा जा चुका है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments