जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

दंतेवाड़ा : जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में मंगलवार समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सर्वप्रथम शासन की नई गौठान नीति के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि घुमन्तु पशुओं के व्यवस्थापन एवं उचित देखरेख एवं रखरखाव हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गौठानों को नया स्वरूप दिया जायेगा।इसके तहत ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय ऐसा स्थान चिन्हांकित करेगें जहां गौवंशी पशु अधिक विचरण करते है इसके अलावा प्रस्तावित गौठानों में गौ के लिए चारा रखने के साधन, पर्याप्त मात्रा में पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था एवं अन्य गौठान अनुरूप अधोसंरचना सुनिश्चित होनी चाहिए।गौठानों हेतु भूमि के प्रस्ताव रजिस्टार गौ सेवा आयोग को भेजे जाएगें। गौठान संचालन हेतु शासकीय अनुदान का भी प्रावधान भी रहेगा एवं गौवशों के लिए चरवाहे की भी नियुक्ति होगी।पशुधन विभाग जिले के समस्त गौठानों का समन्वयक विभाग रहेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के नियद नेल्लानार ग्राम पंचायतों में महतारी वंदन योजना के आवेदन 15 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि महिला बाल विकास एवं जनपद पंचायत विभाग इसके क्रियान्वयन हेतु सरपंचों के बैठक लेकर लक्षित हितग्राहियों की सूची तैयार करें। इसके लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर, विवाह प्रमाण पत्र, जरूरी रहेगें। आवेदन पत्र और हितग्राहियों के अन्य विवरणों के लिए रजिस्टर का संधारण किये जायेगें। साथ ही आवेदन लेने के उपरांत हितग्राहियो को पावती देना भी अनिवार्य रहेगा। कलेक्टर ने यहा भी कहा कि इस योजना के तहत कोई भी पात्र हितग्राहियों न छूटने पाये।।बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा,अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments